मोहनलालगंज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मोहनलालगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ये पहला चुनाव मैं देख रहा हूं जहां पर जनता अपने आप चुनाव लड़ रही है, और ये लोग जो गारंटी लेकर आए हैं इस बार लखनऊ और मोहनलालगंज दोनों मिलकर के इनकी घंटी बजा देंगे। 10 साल की केंद्र और 7 साल की उत्तर प्रदेश सरकार, बताओ 17 साल में क्या मिला है? लखनऊ शहर में और बाकी शहरो में होर्डिंग से डबल इंजन सरकार का एक इंजन गायब है।
उन्होंने कहा कि, हमारे किसानों से कहा इनकी आय दोगुनी हो जाएगी, हमारे किसानों की आए दोगुनी नहीं हुई बल्कि उनको लूटने की तैयारी की थी। बड़े- बड़े उद्योगपतियों से मिलकर के हमारे किसानों की जमीन हड़पने की तैयारी की थी। हम किसान भाइयों से कह के जा रहे हैं किसानों का पूरा का पूरा कर्जा माफ करने का काम करेंगे।
साथ ही कहा, लखनऊ में बड़े-बड़े निवेश के प्रोग्राम कराए, लेकिन पिछले सालों में कोई निवेश नहीं आया न नौकरी मिली। इस सरकार ने जितने भी पेपर कराए सब लीक हुए, हमारे नौजवान को न तो नौकरी दे पाए न पेपर की लीकेज रोक पाए। साथ ही कहा, नौजवानों की नौकरी तो छीनी है साथ ही नौजवानों का एक तिहाई जीवन खराब कर दिया, और अग्निवीर जैसी योजना लांच कर दी। समाजवादी सरकार और INDIA गठबंधन की सरकार इस व्यवस्था को खत्म करेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि, समाजवादी पार्टी ने तय किया है, राशन की गुणवत्ता बढ़ाएगी, वहीं पैकेट का आटा देकर के गरीबों को आटा के साथ डाटा फ्री देने का काम करंगे। जिस तरीके से चरणों का चुनाव आगे बढ़ता जा रहा है जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। इनके पास महंगाई रोकने का कोई रास्ता नहीं है, बेरोजगारी बढ़ाई, किसान को संकट में डाल दिया। साथ ही कहा, जो वैक्सीन लगवाई है उससे जान का खतरा है और ये संविधान के भी पीछे पड़े हैं। इसलिए बहुजन समाज के लोग और तमाम वो लोग संविधान बचाने के लिए एकजुट होकर के भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं।