अखिलेश यादव का सीएम योगी पर निशाना, कहा-आपके ही विधायक पुलिस ‘कमिश्नरेट’ को ‘कमीशन-रेट’ की उपाधि से सुशोभित कर रहे

लखनऊ। आगरा में बीजेपी विधायक जीएस धर्मेश ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक ने लेटर जारी कर कहा है कि पुलिस कमिश्नरेट नहीं कमीशन का रेट है। वहीं, इसको लेकर अब समाजवदी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है।

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, उप्र के माननीय मुख्यमंत्री जी कम-से-कम अब तो अपने शासन-प्रशासन के कुशासन को स्वीकार कर लीजिए क्योंकि अब तो आपके ही विधायक पुलिस ‘कमिश्नरेट’ को ‘कमीशन-रेट’ की उपाधि से सुशोभित कर रहे हैं।

अब क्या इस आलोचना के बाद आप उन पर भी एफ़आइआर लिखवाएंगे या बुलडोज़र का डर दिखलाएंगे। भाजपा राज में ‘कमिश्नरेट’ दरअसल ‘करेपश्नेट’ बन गये हैं। कमिश्नरेट वसूली का विकेंद्रीकरण है।

दरअसल, जीएस धर्मेश अभी मौजूदा वक्त में आगरा छावनी से बीजेपी के विधायक हैं। उनका दावा है कि आगरा पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति को पलीता लगा रही है। इस संबंध में उनका एक लेटर भी वायरल हो रहा है। अब इस मामले को लेकर राजनीतिक हलकों में बड़ी हलचलें पैदा कर दी है, क्योंकि भाजपा के विधायक ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं।

Related Articles

Back to top button