अखिलेश यादव का “PDA” असल में परिवार डेवलपमेंट एजेंसी ही है…केशव मौर्य ने साधा निशाना

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर बड़ा हमला बोला है। साथ ही उनके पीडीए के नारे पर भी सवाल उठाया है। डिप्टी सीएम ने कहा, अखिलेश यादव के PDA का मतलब सिर्फ परिवार का विकास है, जबकि भाजपा का लक्ष्य लोकतंत्र का विस्तार है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, अखिलेश यादव का “PDA” असल में परिवार डेवलपमेंट एजेंसी ही है-नाम तो गरीबों, पिछड़ों और दलितों का असल मकसद सिर्फ अपने परिवार का विस्तार करना है।असलियत में टिकटों की लिस्ट आयेगी तो बस चाचा-भतीजे और करीबी ही नजर आते हैं।

उन्होंने आगे लिखा, सपा ने ग्राम सभा से लेकर लोकसभा तक परिवारवाद का झंडा इतिहास और वर्तमान दोनों है। दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी हैं, जो लाखों गैर-राजनीतिक परिवारों के युवाओं को ग्राम सभा से लेकर लोकसभा तक में शामिल कर परिवारवाद के दलदल से लोकतंत्र की बुनियाद मजबूत कर रहे हैं। सपा का PDA का मतलब सिर्फ परिवार का विकास, भाजपा का लक्ष्य लोकतंत्र का विस्तार! “परिवार माडल और विकास मॉडल” का फर्क जनता समझ रही है ।

Related Articles

Back to top button