नई दिल्ली। सीएम अरविंद केजरीवाल एक दिन पहले अंतरिम जमानत पर बाहर आए। शनिवार को उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस किया और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, किसी को उम्मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं बाहर आ पाऊंगा, लेकिन आप लोगों की दुआओं और ऊपर वाले के आशीर्वाद से आज मैं आप सबके बीच में हूं।
उन्होंने आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी जैसी एक छोटी सी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी। एक साथ हमारे 4 टॉप लीडर को जेल में डाल दिया, उनको लगा था कि पार्टी खत्म हो जाएगी। लेकिन AAP सिर्फ एक पार्टी नहीं, एक सोच है, जितना ये खत्म करेंगे, उतनी ही हमारी पार्टी आगे बढ़ेगी।
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, प्रधानमंत्री ने एक बेहद खतरनाक मिशन चालू किया है। उस मिशन का नाम है ‘वन नेशन वन लीडर’। देश के सारे नेताओं को मोदी जी खत्म करना चाहते हैं। जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे। अगर वे यह चुनाव जीत गए तो थोड़े दिन के बाद ममता दीदी, तेजस्वी यादव, स्टालिन साहब, पिनाराई विजयन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे। जितने भी विपक्ष के नेता हैं जेल में होंगे।
साथ ही कहा, ये लोग One Nation-One Leader चाहते हैं। नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन, शिवराज सिंह चौहान और मनोहरलाल खट्टर जैसे तमाम नेताओं की राजनीति ख़त्म की। अब अगर ये चुनाव जीत गए तो अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है। ये लोग One Nation-One Leader चाहते हैं और यही तानाशाही है। इससे पहले भी तानाशाहों ने देश पर कब्ज़ा करने की कोशिश की, लेकिन देश की महान जनता ने उनका तख्ता उखाड़ फेंक दिया। आज भी एक तानाशाह देश से लोकतंत्र ख़त्म करना चाहता है।
उसके खिलाफ मैं तन-मन-धन से संघर्ष कर रहा हूं और इसमें देश के 140 करोड़ लोगों के साथ मांग रहा हूं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं देश के लोगों को आगाह करता हूं..मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं, वो शाह को प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट मांग रहे हैं। मैं मोदी—अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि ये मोदी की गारंटी पूरी कौन करेगा? जो भी बीजेपी को वोट देने जाये तो वो ये सोच कर जाना कि आप मोदी को वोट देने नहीं जा रहे, आप अमित शाह को वोट देने जा रहे हैं।