Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को एक जून तक की राहत दी है। इसके बाद दो जून को उन्हें सरेंडर करना होगा। अंतरिम जमानत मिलने के बाद सीएम केजरीवाल जेल से बाहर आ गए हैं। लोकसभा चुनाव के बीच अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आना पार्टी के लिए बड़ी राहत की खबर है।
अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर तिहाड़ जेल से बाहर आ गए। उनके स्वागत के लिए तिहाड़ के बाहर भारी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। वह सीधे यहां से अपनी पत्नी और बेटी संग सीएम आवास के लिए निकल गए।
तिहाड़ से बाहर आने के बाद शनिवार को केजरीवाल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाएंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को आने की अपील की है। साथ ही केजरीवाल ने बताया कि वह एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करना है।