Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव का एलान, चार अक्टूबर को आयेंगे नतीजे

Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो गया है। मुख्य चुना आयुक्त राजीव कुमार ने शुक्रवार को चुनाव की तारीखों का एलान किया है। जम्मू-कश्मीर में तीन और हरियाणा में एक चरण में विधानसभा के चुनाव होंगे। चुनाव के नतीजे चार अक्टूबर को आयेंगे।

मुख्य चुनाव आयोग राजीव कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को मतगणना होगी। वहीं, हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। इसके बाद 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे। सीईसी ने कहा, जम्मू-कश्मीर में कुल 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिसमें से 74 जनरल, 9 ST और 7 SC हैं। मतदाताओं की संख्या कुल 87.09 लाख हैं जिसमें 44.46 लाख पुरुष और 42.62 लाख महिला मतदाता होंगे। जम्मू-कश्मीर में युवा मतदाताओं की संख्या 20 लाख है।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा, “हरियाण में 90 निर्वाचन क्षेत्र हैं। यहां 2.01 करोड़ मतदाता होंगे। इनमें 10,321 मतदाता शतायु हो चुके हैं। हरियाणा में 10,495 स्थानों पर 20,629 मतदान केंद्र होंगे। एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की औसत संख्या 977 होगी। 125 मतदान केंद्रों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी।

Related Articles

Back to top button