एनडीए गठबंधन में शामिल हुए जयंत चौधरी, कहा-हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने आखिरकार इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दे ही दिया। उन्होंने सोमवार को एनडीए गठबंधन में शामिल होने का औपचारिक एलान कर दिया है। जयंत चौधरी के काफी दिनों से एनडीए गठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। जयंत चौधरी के एनडीए में जाने के बाद पश्चिम यूपी में भाजपा और ज्यादा मजबूत होगी।

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, “मैंने अपनी पार्टी के सभी विधायकों और कार्यकर्ताओं से बात करने के बाद यह फैसला लिया। इस फैसले के पीछे कोई बड़ी प्लानिंग नहीं थी। हमें थोड़े समय में ही यह फैसला लेना पड़ा। हम लोगों के लिए कुछ अच्छा करना चाहते हैं।

बता दें कि, केंद्र सरकार ने दो दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और पीवी नरसिम्हा राव को सर्वोच्च नागरिक सम्मान ’भारत रत्न’ देने का एलान किया था। साथ ही वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भी भारत रत्न देने का एलान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ’एक्स’ पर इसका एलान किया था। रालोद प्रमुख चौधरी जयंत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दिल जीत लिया है।

चौधरी जयंत सिंह ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया था। उन्होंने नौ फरवरी को कहा था कि सीटों के बंटवारे की बात नहीं, आज धन्यवाद देने का दिन है। उन्होंने कहा कि मैं परिस्थिति को देखकर बात करता हूं। जयंत ने कहा था कि पिता जी अजित सिंह का अधूरा सपना पूरा हुआ है। कहा कि ये भावुक और यादगार पल है। यह फैसला पीढ़ियों तक याद रहेगा।

Related Articles

Back to top button