हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियों का रिमोट BJP के पास, विचारधारा की ये लड़ाई केवल कांग्रेस और बीजेपी के बीच : राहुल गांधी

Haryana Elections 2024: कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार नारायणगढ़, अम्बाला में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, मोदी सरकार नया कानून बनाती है और कहती है- किसानों के लिए कानून बनाए गए हैं।
अगर ऐसा है तो सारे किसान इसके खिलाफ सड़क पर क्यों आए? क्योंकि किसान जानते हैं-अब हमारी जेब से एक और तरीके से पैसा छीना जाएगा।

उन्होंने कहा, ये मोदी जी की नहीं, अडानी की सरकार है। हरियाणा में ‘अडानी की सरकार’ नहीं चाहिए। यहां किसानों, मज़दूरों और गरीबों की सरकार चाहिए। अग्निवीर योजना’ जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है।

इसके साथ ही कहा, हरियाणा में छोटी-छोटी पार्टियों का रिमोट BJP के पास है। विचारधारा की ये लड़ाई केवल कांग्रेस और BJP के बीच है। एक तरफ न्याय है और दूसरी तरफ अन्याय है। एक तरफ किसानों, गरीबों, मजदूरों का हित है और दूसरी तरफ अडानी-अंबानी का हित है। मेरा लक्ष्य है: जितना पैसा नरेंद्र मोदी ने अडानी-अंबानी को दिया है। उतना ही पैसा कांग्रेस देश की जनता की जेब में डालेगी।

राहुल गांधी ने कहा, मैं अमेरिका गया। वहां मैंने देखा कि एक छोटे से कमरे में हरियाणा के 15-20 युवा रह रहे हैं। उन्होंने मुझे कहा कि आप हरियाणा में हमारे परिवार से मिलिए, क्योंकि हम 10 साल अपने परिवार से नहीं मिल पाएंगे। मैंने फिर पूछा कि यहां आने में कितने पैसे लगे और पैसे कहां से आए? उन्होंने कहा कि यहां आने में 50 लाख रुपए लग गए हैं, जो खेत बेचकर या ब्याज पर पैसे लेकर जुटाए गए हैं। मतलब…उन युवाओं की जेब से 50 लाख रुपए छीने गए क्योंकि हरियाणा में उन्हें रोजगार नहीं मिल सका।

Related Articles

Back to top button