Rajya Sabha Election: सपा के विधायक टूटे, भाजपा के सभी प्रत्याशियों की जीत तय

Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए मतदान मंगलवार को हुआ। भाजपा के आठ और सपा के तीन प्रत्याशियों के बीच मुकाबला था। भाजपा ने आठवीं और सपा ने तीसरी सीट जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। हालांकि, चुनाव से पहले सपा के आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने बगावत कर दी है, जिसके कारण भाजपा के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ की जीत तय मानी जा रही है।

बसपा विधायक ने भाजपा प्रत्याशी को किया वोट
यूपी के एकमात्र बसपा विधायक उमा शंकर सिंह ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने मुझसे वोट देने के लिए नहीं कहा इसलिए मैंने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया। भाजप प्रत्याशी संजय सेठ ने मुझसे समर्थन मांगा था।

सपा के इन विधायकों ने की बगावत
सपा विधायक राकेश पांडेय, राकेश प्रताप सिंह, अभय सिंह, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय, महाराजी देवी, पूजा पाल और आशुतोष मौर्य ने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है।

Related Articles

Back to top button