नई दिल्ली। नेता विपक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस नेता आज विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ता आज इसको लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इन सबके बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का बयान आया है। उन्होंने कहा कि, इस तरह के बयानों की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। सरकार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करके उन्हें जेल में डालना चाहिए।
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi पर BJP नेता अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और BJP अध्यक्ष चुप्पी साधे हुए हैं।
— Congress (@INCIndia) September 18, 2024
राहुल गांधी जी राजनीति में प्यार-मोहब्बत और भाईचारे की बात करते हैं। वो कहते हैं कि उन्हें नरेंद्र मोदी जी से कोई नफरत नहीं है। फिर भी BJP… pic.twitter.com/4f2ZcvlYg5
अशोक गहलोत ने कहा कि, नेता विपक्ष राहुल गांधी पर BJP नेता अपमानजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। इस पर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और BJP अध्यक्ष चुप्पी साधे हुए हैं। राहुल गांधी जी राजनीति में प्यार-मोहब्बत और भाईचारे की बात करते हैं। वो कहते हैं कि उन्हें नरेंद्र मोदी जी से कोई नफरत नहीं है। फिर भी BJP नेता हिंसा की बात कर रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, इन सबकी चुप्पी से क्या ये माना जाए कि सब उनकी जानकारी में हो रहा है? इस तरह के बयानों की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। सरकार को ऐसे लोगों पर कार्रवाई करके उन्हें जेल में डालना चाहिए।