लखनऊ। बसंत पंचमी के अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने नव निर्मित द क्रेयोंस प्ले स्कूल का उद्घाटन किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने समाज में शिक्षा का विशेष महत्व बताया। साथ ही कहा की प्रारंभिक शिक्षा जीवन की नींव है। अगर यह मजबूत हुई तो जीवन में सफलताएं आती जाएंगी।
वहीं विद्यालय प्रबंधक विजय बाजपेई ने कहा की क्षेत्र में एक अच्छे प्ले स्कूल की आवश्यकता को देखते हुए इसका संचालन शुरू किया गया है। बच्चों को स्कूल में बुनियादी तौर पर मजबूत बनाने के लिए तैयार किया जाएगा। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल प्रिया बाजपेई, इंचार्ज डॉली सिंह, विकास बाजपेई, विजय शंकर पाठक, सुशील मिश्रा समेत विभिन्न पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे।