लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले बसपा के अंबेडकरनगर से सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बसपा से इस्तीफा देने के बाद वो भाजपा में शामिल हो गए। दरअसल, बीते काफी दिनों से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें चल रहीं थीं। भाजपा मुख्यालय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की मौजूदगी में भाजपा ज्वाइन कर ली।
चर्चा यह भी है कि बीजेपी उन्हें इस सीट से दोबारा उम्मीदवार बना सकती है। बसपा सुप्रीमो मायावती भेजे इस्&तीफे में सांसद रितेश पांडेय ने लिखा है कि लंबे समय से उन्हेंन तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व के स्तर पर संवाद किया जा रहा है। उन्होंने लिखा, मैंने आपसे (मायावती) और शीर्ष पदाधिकारियों से संपर्क करने के लिए, भेंट के लिए अनिगनत प्रयास किए लेकिन उनका कोई परिणाम नहीं निकला।
सांसद रितेश पांडेय ने अपने इस्तीफे में आगे लिखा है कि इस अंतराल में मैं अपने क्षेत्र और अन्यत् पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों से निरंतर मिलता-जुलता रहा और क्षेत्र के कामों में जुटा रहा। ऐसे में मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा हूं कि पार्टी को मेरी सेवा और उपस्थिति की अब आवश्यकता नहीं रही इसलिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के अलावा मेरे पास और कोई विकल्प नहीं है।