जाति जनणना देश का X-Ray कर सभी को सही आरक्षण, हक़ और हिस्सेदारी दिलाएगा: राहुल गांधी

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार जाति जनगणना की मांग को तेज करते जा रहे हैं। उनका कहना है कि, केंद्र में कांग्रेस की सरकार आते ही वो सबसे पहले जाति जनगणना करायेंगे। उन्होंने इसको लेकर बिहार में हुए जाति जनगणना का उदाहरण दिया है। उन्होंने कहा कि, बिहार से आए आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र हैं, हमें अंदाज़ा तक नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हाल में जी रही है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, क्या हमने कभी सोचा है कि गरीब कौन हैं? कितने हैं और किस स्थिति में है? क्या इन सभी की गिनती ज़रूरी नहीं? बिहार में हुई जातिगत गिनती से पता चला कि गरीब आबादी के 88% लोग दलित, आदिवासी, पिछड़े और अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। बिहार से आए आंकड़े देश की असली तस्वीर की एक छोटी सी झलक मात्र हैं, हमें अंदाज़ा तक नहीं है कि देश की गरीब आबादी किस हाल में जी रही है।

इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि, इसीलिए हम दो ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं – जातिगत गिनती, आर्थिक मैपिंग, जिसके आधार पर हम 50% की आरक्षण सीमा को उखाड़ कर फेंक देंगे। यह कदम देश का X-Ray कर सभी को सही आरक्षण, हक़ और हिस्सेदारी दिलाएगा।

साथ ही लिखा कि, इससे न सिर्फ गरीब के लिए सही नीतियां और योजनाएं बनाई जा सकेंगी बल्कि उन्हें पढ़ाई, कमाई और दवाई के संघर्ष से उबार कर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा भी जा सकेगा। इसलिए उठो, जागो और अपनी आवाज़ उठाओ, जातिगत गिनती तुम्हारा हक़ है और यही तुम्हें मुश्किलों के अंधेरों से निकाल कर उजालों की ओर ले जाएगी। गिनती करो हमारा नारा है, क्योंकि गिनती ‘न्याय की पहली सीढ़ी’ है।

Related Articles

Back to top button