Lok Sabha Elections 2024 को लेकर सीएम केजरीवाल ने दी 10 गारंटी, मुफ्त ​बिजली, शिक्षा समेत ये वादे

Lok Sabha Elections 2024: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद मोदी सरकार पर हमलावार हैं। रविवार को उन्होंने प्रेस कॉफ्रेंस करके मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए ‘केजरीवाल की 10 गारंटी’ जारी की। उन्होंने कहा कि जब इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब इन गारंटियों को पूरा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने बिजली मुफ्त करने की गांरटी दी, स्कूल शानदार बनाने की गारंटी दी, मोहल्ला क्लिनिक खोलने का वादा किया। हमने वो सब किया जिसकी हमने गारंटी दी थी। पीएम मोदी की गारंटी कौन पूरा करेगा, वो भी नहीं पता क्योंकि वह 75 साल की उम्र में रिटायर हो रहे हैं। केजरीवाल की गारंटी केजरीवाल पूरा करेंगे। केजरीवाल ने देश की जनता को 10 गारंटी दी हैं।

देश की जनता को केजरीवाल की 10 गारंटी

. पूरे देश में 24×7 बिजली और ग़रीबों को मुफ़्त बिजली देने का वादा

. देश के हर गाँव, हर मोहल्ले में World Class सरकारी स्कूल बनाकर सभी बच्चों के लिए मुफ़्त शिक्षा का इंतज़ाम किया जाएगा

. देश के हर ज़िले में World Class Multi-Speciality Hospitals और गाँव-मोहल्ले में Mohalla Clinics बना कर मुफ़्त इलाज दिया जाएगा

. चीन द्वारा क़ब्ज़ा की भारत की ज़मीन छुड़वाने के लिए सेना को पूरी स्वतंत्रता दी जाएगी

. अग्निवीर योजना बंद करके सभी अग्निवीरों को पक्का किया जाएगा

. स्वामीनाथन आयोग के मुताबिक़ ही सभी फसलों पर MSP निर्धारित कर किसानों को फसलों का पूरा दाम दिया जाएगा

. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे

. बेरोज़गारी ख़त्म करने के लिए अगले 1 साल में 2 Crore रोज़गार देंगे

. भ्रष्टाचार को ख़त्म करेंगे, BJP की वाशिंग मशीन को तोड़ेंगे

. GST का आतंक ख़त्म किया जाएगा, GST को PMLA से बाहर किया जाएगा

Related Articles

Back to top button