अयोध्या पहुंचे सीएम योगी: रामलला के किए दर्शन-पूजा, कहा-अधिकारियों को दिया ​ये निर्देश

अयोध्या। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अध्योध्या पहुंचे और हनुमानगढ़ी पहुंचकर दर्शन पूजन किया। इसके बाद वो राममंदिर पहुंचकर रामलला के दर्शन किए। मुख्यमंत्री ने इस दौरान यहां पर श्रद्धालुओं के लिए की गई सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

सोमवार को रामनगरी पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया। सोमवार को मुख्यमंत्री ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मंदिर परिसर में व्यवस्थाओं के संदर्भ में ना केवल जानकारी ली, बल्कि खुद जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। सीएम योगी ने इस दौरान दर्शनार्थियों से भी बातचीत करके फीडबैक लिया।

रामलला के दर्शन के बाद सीएम ने कहा कि, इष्टदेव मम बालक रामा…आज श्री अयोध्या धाम में प्रभु श्री रामलला के दर्शन-पूजन कर संपूर्ण सृष्टि के सुख-समृद्धि हेतु प्रार्थना की। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

Related Articles

Back to top button