Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए कल वोटिंग होगी। इसके बाद एक चरण का चुनाव बचेगा और चार जून को चुनाव के नतीजे आएंगे। वहीं, सातवें चरण के लिए ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार जारी है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज में चुनावी जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 10 साल पहले UPA की सरकार के समय दुनिया में भारत की छवि एक भ्रष्टाचारी देश की बन गई थी, हमें पिछलग्गू देश कहा जाता था। लेकिन पिछले 10 साल में मोदी जी के अथक प्रयास के बाद भारत का साधारण मानवी विकसित भारत के संकल्प को लेकर चल पड़ा है और आत्मविश्वास के साथ खड़ा हो गया है। आज वह महसूस करता है कि 2024 में दिया गया एक-एक वोट विकसित भारत की नींव रखने वाला है।
उन्होंने आगे कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने रिपोर्ट कार्ड और जवाबदेही की राजनीति शुरू की है। आज कोई भी नेता आता है, तो उसको अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखना पड़ता है। आज दवाई बनाने के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर का देश बन गया है। भारत दवाई का सबसे बड़ा निर्यातक देश है। आज भारत मांगने वाला नहीं, बल्कि देने वाला भारत बन गया है। साथ ही कहा, गांव, गरीब, शोषित, वंचित, पीड़ित, दलित, युवा और महिलाओं को ताकत मोदी जी की नीतियों और कार्यक्रमों से मिली है। आज 2 लाख पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर पहुंचाया जा चुका है, आज देश के 2 लाख गांवों में कॉमन सर्विस सेंटर काम कर रहे हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि, आज मोदी जी के नेतृत्व में देश में पीएम आवास योजना के अंतर्गत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने हैं, एक-एक पंचायत में 50-50 घरों से भी ज्यादा घर बने हैं। आने वाले समय में प्रधानमंत्री मोदी जी देश को 3 करोड़ नए आवास और देने वाले हैं। विपक्ष के लोग तुष्टिकरण करते हैं और मोदी जी संतुष्टिकरण करते हैं। विपक्ष वाले लोगों को बांट कर वोटबैंक की राजनीति करते हैं, जबकि मोदी जी सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के मंत्र के साथ कार्य करते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को षड्यंत्र के सिवाय कुछ नहीं आता। अब ये कह रहे हैं कि भाजपा-NDA वाले दलितों का आरक्षण समाप्त कर देंगे, संविधान बदल देंगे। लेकिन मोदी जी ने कहा है कि जब तक भाजपा है, तब तक हम दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के आरक्षण का हिस्सा किसी को नहीं लेने देंगे।