छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ में बुधवार को बड़ा नक्सली हमला हुआ। बीजापुर-सुकमा सीमा पर सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हो गए और 14 जवान घायल हुए हैं, जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो, नक्सलियों ने टेकुलगुडम कैंप पर मंगलवार सुबह अचानक से हमला कर दिया। नक्सलियों के इस हमले में 18 जवान घायल हो गए। वहीं, इसमें से तीन जवान शहीद हो गए। घायल जवानों को चोपर से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चार जवानों की हालत गंभीर है, जिन्हें रायपुर रेफर किया गया है। कोबरा बटालियन और डीआरजी के जवानों के साथ अब भी मुठभेड़ जारी है।