सीबीआई की छापेमारी पर भड़के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, कहा-किसान का बेटा हूं इन छापों से घबराऊंगा नहीं

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के​ ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की गयी है। बताया जा रहा है कि, पूर्व राज्यपाल के कई ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी हुई है। एजेंसी के अधिकारियों ने इस दौरान उनके घर पर कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। अपने घर पर सीबीआई की टीम पहुंचने से सत्यपाल मलिक भड़क गए हैं और उन्होंने बिना नाम लिए ही सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सत्यपाल मलिक का कहना है कि सीबीआई ने उनके घर पर यह छापेमारी ऐसे वक्त में की है, जब वह बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, पिछले 3-4 दिनों से मैं बीमार हूं और अस्पताल में भर्ती हूं। इसके वावजूद मेरे मकान में तानाशाह द्वारा सरकारी एजेंसियों से छापे डलवाएं जा रहें हैं। मेरे ड्राइवर, मेरे साहयक के ऊपर भी छापे मारकर उनको बेवजह परेशान किया जा रहा है। में किसान का बेटा हूं, इन छापों से घबराऊंगा नहीं। मैं किसानों के साथ हूं।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली स्थित घर पर सीबीआई ने छापेमारी की है। कहा जा रहा है कि, हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट मामले में सीबीआई ने छापेमारी की है। बीमा घोटाले में सीबीआई मलिक के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है। बीमा घोटाले के मामले में सीबीआई सत्यपाल मलिक और उनके करीबियों के ठिकानों पर छापा मार चुकी है।

Related Articles

Back to top button