Ground Breaking Ceremony 4.0 से औद्योगीकरण को मिलेगी गति और युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर भी मिलेंगे: सीएम योगी

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, कोविड के बावजूद तीसरा ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह भव्यता के साथ संपन्न हुआ। इसमें ₹80,000 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया, जिससे प्रदेश के लाखों नौजवानों के लिए नौकरी और रोजगार की संभावनाएं बढ़ीं।

साथ ही कहा, आज जब भारत ‘अमृतकाल’ में प्रवेश कर चुका है तब इस ऐतिहासिक कालखंड के हम सभी साक्षी-सहभागी बन रहे हैं। हम सभी का सौभाग्य है कि ‘भारत के अमृतकाल के सारथी’ के रूप में हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का यशस्वी मार्गदर्शन व नेतृत्व प्राप्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि, ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 से न केवल औद्योगीकरण को गति मिलेगी, बल्कि प्रदेश के 34 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी और रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, आचार्य कौटिल्य जी ने कहा था कि आर्थिक समृद्धि के लिए 03 तत्वों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। पहली भूमि, दूसरी जनसंख्या और तीसरी पूंजी। मुझे यह कहते हुए गौरव की अनुभूति हो रही है कि तीनों तत्व आज उत्तर प्रदेश में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हैं।

इसके साथ ही कहा, पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹61,000 करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन कराने वाला उत्तर प्रदेश आज UPGBC 4.0 में ₹10 लाख करोड़+ के निवेश प्रस्ताव की ग्राउंड ब्रेकिंग करा रहा है। यही विकसित उत्तर प्रदेश की नई पहचान है। पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में ₹61 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन कराने वाला उत्तर प्रदेश आज UPGBC2024 में ₹10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों की ग्राउंड ब्रेकिंग कर रहा है। यह Transformation & Speed आपके ‘विकसित भारत’ के ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ की नई पहचान है।

उन्होंने कहा, UP मतलब Unlimited Potential…यह ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ आज अपनी प्रतिभा को पहचानकर सुरक्षा, सुशासन और विकास से जुड़ चुका है। देश की दूसरी बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में देश की अर्थव्यवस्था में 9.2% का योगदान कर रहा है। सीएम ने कहा, आज उत्तर प्रदेश में जल, थल और नभ की बेहतरीन कनेक्टिविटी है। उत्तर प्रदेश अब ‘लैंड लॉक्ड स्टेट’ के बंधन को समाप्त कर वाराणसी से हल्दिया तक जलमार्ग से जुड़ चुका है। हमने इनलैंड वॉटरवे अथॉरिटी का गठन भी किया है। यहां लैंड भी पर्याप्त है, बिजली भी भरपूर। न मैनपावर की कमी है, न विल पावर का अभाव है।

Related Articles

Back to top button