अंबेडकरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंबेडकरनगर में जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेला के अंतर्गत 2,500+ युवाओं को नियुक्ति पत्र एवं विभिन्न योजनाओं में चयनित पात्रों को 211 करोड़ का ऋण वितरण तथा 5,100+ छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरित किया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, Uttar Pradesh Investors Summit जो फरवरी 2023 में लखनऊ में आयोजित हुआ था, वह देश का सबसे बड़ा Investors Summit है। ₹40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव इसमें यूपी सरकार को प्राप्त हुए। इससे 1.35 करोड़ से अधिक युवाओं को सीधे-सीधे नौकरी/रोजगार देने की गारंटी।
आज वही उत्तर प्रदेश ‘Dark Spot’ नहीं…बल्कि भारत के विकास के एक ‘Bright Spot’ के रूप में अग्रसर है। युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी। अगर कोई करने का दुस्साहस करेगा तो आप मानकर के चलिए कि उसकी पूरी संपत्ति को जब्त करवा करके उसको गरीबों में वितरण करने का काम करवा देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि, 23, 24, 25, 30, 31 अगस्त, 2024 को उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों की सीधे-सीधे भर्ती करने के लिए परीक्षा होने जा रही है। 60 हजार से अधिक भर्ती एक साथ… कभी नहीं हुआ। इसमें 20% बेटियों की भर्ती करेंगे जो सड़कों पर शोहदों का उपचार कर सकें।