महाराष्ट्र में महायुति ने राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल पांच बजे होगा शपथ समारोह

मुंबई। देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने मिलकर महायुति सरकार के गठन का प्रस्ताव पेश कर दिया है। इसके बाद तीनों ही नेताओं ने एक साथ आकर मीडिया से बात की। इस बीच जब पत्रकारों ने एकनाथ शिंदे से पूछा कि क्या फडणवीस के साथ आप और अजित पवार डिप्टी सीएम भी बनने वाले हैं? इस पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि आपको इतनी जल्दी क्यों है। आज शाम तक पता चल ही जाएगा, शपथ समारोह तो कल शाम को होना है। उनका इतना कहना था कि अजित पवार ने बीच में कहा कि मैं तो शपथ ले ही रहा हूं, एकनाथ शिंदे जी को तय करना है।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा, आज हमने राज्यपाल से भेंट की है और शिवसेना के अध्यक्ष और शिवसेना विधायक दल के नेता के तौर पर एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम की सिफारिश करते हुए एक पत्र दिया है। राज्यपाल ने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है। शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर (कल) शाम 5.30 बजे प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में होगा। हमने महाराष्ट्र की जनता से जो वादे किए हैं उनको पूरा करने के लिए यह सरकार काम करेगी।

उन्होंने कहा कि मैं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी मेरे नाम की सिफारिश की। सीएम, डिप्टी सीएम सिर्फ तकनीकी पद हैं। पिछले ढाई साल में हमने साथ मिलकर काम किया है। आगे भी हम सब मिलकर अच्छी सरकार देने का प्रयास करेंगे। हमारा प्रयास होगा कि हमने जो वादे जनता से किए हैं वे हम पूरे करें। महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का संकल्प पूरा करेंगे। अन्य मंत्रियों के नाम पर आगामी बैठकों में फैसला लिया जाएगा। हम शाम तक तय करेंगे कि कल कौन शपथ लेगा।

Related Articles

Back to top button