IND vs ENG 4th Test Match: रोहित-यशस्वी ने की तूफानी शुरूआत, तीसरे दिन का खेल समाप्त, दूसरी पारी में भारत 40/0

IND vs ENG 4th Test Match: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो गया है। तीन दिन में मैच की तीन पारी समाप्त हो गईं और मैच का आखिरी पारी जारी है। टीम इंडिया को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है। भारत ने बिना कोई विकेट खोए 40 रन बना लिए हैं। चौथे दिन भारत को जीत के लिए 152 रन और बनाने हैं। भारत के हाथ में 10 विकेट हैं।

इंग्लैंड के 353 रनों के सामने भारत की पहली पारी तीसरे दिन 307 रनों पर सिमट गई। इसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो 145 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला है, क्योंकि 46 रनों की बढ़त भी इंग्लैंड को पहली पारी के आधार पर मिली थी। भारत को सधी शुरुआत मिली है। रोहित शर्मा 24 और यशस्वी जायसवाल 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए यहां से जीतना कठिन होगा।

Related Articles

Back to top button