India and England test match: कब होगी कोहली की वापसी, चोट के कारण जड़ेजा के खेलने पर भी बना है संश्य

India and England test match: भारत और इंग्लेंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का मुकाबला शुरू हो गया है। पहले टेस्ट में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है। दूसरा मुकाबला दो फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

अनुभवी खिलाड़ी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा के चोट के कारण नहीं खेल पायेंगे। बल्लेबाज सरफराज खान, ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और स्पिनर सौरभ कुमार को टीम में लिया गया है। ये सभी खिलाड़ी सिर्फ दूसरे टेस्ट के लिए टीम में आए हैं। बीसीसीआई के चयनकर्ता जल्द ही सीरीज के आखिरी तीन मैचों के लिए टीम का चयन करेंगे।

कहा जा रहा है कि मंगलवार (30 जनवरी) को चयनकर्ताओं की एक बैठक होगी। इस दौरान अंतिम तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम चुन ली जाएगी। वहीं, विराट कोहली के जल्द ही टीम में शामिल होने की अटकलें हैं। विराट पारिवारिक कारणों के कारण शुरुआती दो टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे।

Related Articles

Back to top button