भारत -इंग्लैंड टेस्ट मैचः शतक लगाने के बाद यशस्वी रिटायर्ड हर्ट, कमर में दर्द की वजह से लौटे पवेलियन

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। तीसरे टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन है। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई। फिलहाल भारत की दूसरी पारी जारी है। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने अच्छी शुरूआत की। यशवस्वी जायसवाल ने शानदार शतकीय पारी खेली। वहीं, शुभमन ने टेस्ट करियर का पांचवां अर्धशतक जड़ा। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 150$ रन की साझेदारी खेली गयी। भारत की बढ़त 310 रन से ज्यादा हो चुकी है। भारत को एकमात्र झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा था। यशस्वी काफी दर्द में दिख रहे हैं। उनकी कमर में दर्द है। फीजियो मैदान में आए, लेकिन यशस्वी पवेलियन नहीं लौटे।

बता दें कि, इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमट गई है। भारत ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस लिहाज से दूसरी पारी में टीम इंडिया 126 रन के बढ़त के साथ बल्लेबाजी के लिए उतरेगी। इंग्लैंड ने आज दो विकेट पर 207 रन से आगे खेलना शुरू किया और 112 रन बनाने में ही बाकी बचे आठ विकेट गंवा दिए। अश्विन के बिना उतरी टीम इंडिया के बाकी गेंदबाजों ने पूरा जोर लगा दिया और उनकी कमी नहीं खलने दी। दो सत्र में ही इंग्लैंड की पूरी टीम को निपटा दिया। शुक्रवार को जब बेन डकेट और जो रूट बल्लेबाजी कर रहे थे, तो किसी ने नहीं सोचा था कि इतने कम टोटल पर इंग्लिश टीम ऑलआउट हो जाएगी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों ने गजब का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Back to top button