Lok Sabha Election: सीएम योगी बोले-दंगा युक्त नहीं अब रोजगार देने वाला प्रदेश है यूपी

बुलंदशहर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार बुलंदशहर पहुंचे, जहां उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2017 से पहले दंगा युक्त प्रदेश होता था, लेकिन अब प्रदेश के हालात बदल गए हैं और दंगा युक्त के बजाए रोजगार युक्त प्रदेश बन चुका है। प्रदेश के विकास के साथ ही जिले में भी विकास हुआ है और जिले के ओडीओपी (खुर्जा की क्रॉकरी) को नई पहचान मिली है।

इसके साथ ही कहा, पिछली सरकारों की दंगा नीति को भी आप सबने देखा है। जब मैंने यहां (बुलन्दशहर) पर चुनाव की बात की तो लोगों ने कहा कि यहां सरकार का एक मंत्री ऐसा है जिसके सामने कौन बोल पाएगा? यानी सरकार के संरक्षण में आम जनता की आवाज को बंद कर दिया जाता था…सुरक्षित थे तो केवल गुंडे थे या कुछ चंद परिवार थे। अब जो गुंडे पहले सुरक्षित थे वो आज असुरक्षित हुए हैं और जनता सुरक्षित महसूस कर रही है। एक मत हमारी किस्मत, उसकी तकदीर और तस्वीर को बदल सकता है।

Related Articles

Back to top button