Lok Sabha Elections 2024: कांग्रेस ने किसानों को दी पांच बड़ी गारंटी, ऋण माफी समेत किए ये बड़े वादे

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस की तरफ से बड़े वादे किए जा रहे हैं। युवा और महिलाओं के लिए कांग्रेस की तरफ से बड़े वादे किए गए थे। अब कांग्रेस ने देश के अन्नदाताओं के लिए पांच बड़ी गारंटी का एलान किया है। किसानों के ऋण माफ़ी, एमएसपी समेत अन्य बड़े वादे किए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि, कांग्रेस आपके लिए 5 ऐसी गारंटियां लेकर आई है जो आपकी सभी समस्याओं को जड़ से खत्म कर देंगी।

इसके साथ ही कहा, देश की मिट्टी को अपने पसीने से सींचने वाले किसानों के जीवन को खुशहाल बनाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है और यह 5 ऐतिहासिक फ़ैसले उसी दिशा में बढ़ाए गए कदम। भारत की कृषि व्यवस्था में ‘समृद्धि का सूरज’ उगने वाला है।

कांग्रेस ने किसानों को दी पांच बड़ी गारंटी

  1. MSP को स्वामीनाथन आयोग के फार्मूले के तहत कानूनी दर्ज़ा देने की गारंटी।
  2. किसानों के ऋण माफ़ करने और ऋण माफ़ी की राशि निर्धारित करने के लिए एक स्थायी ‘कृषि ऋण माफ़ी आयोग’ बनाने की गारंटी।
  3. बीमा योजना में परिवर्तन कर फसल का नुकसान होने पर 30 दिनों के भीतर सीधे बैंक खाते में भुगतान सुनिश्चित करने की गारंटी।
  4. किसानों के हित को आगे रखते हुए एक नई आयात-निर्यात नीति बनाने की गारंटी।
  5. कृषि सामग्रियों से GST हटा कर किसानों को GST मुक्त बनाने की गारंटी।

Related Articles

Back to top button