Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर देश का सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है। बिहार में भी बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है। पप्पू यादव ने अपनी जन अधिकारी पार्टी का कांग्रेस में विलय कर लिया है। कांग्रेस में शामिल होने के बाद पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, राहुल गांधी इस दुनिया में सबसे ज्यादा संघर्षशील व्यक्ति हैं। मुझे जो सम्मान मिला है और राहुल और प्रियंका गांधी ने मुझ पर और मेरी पार्टी पर जो विश्वास जताया है।
पप्पू यादव ने कहा, मैंने बचपन से ही मोहन प्रकाश जी को संघर्ष करते देखा है और जीवन भर उनका आशीर्वाद मुझे मिलता रहा है। वह तब एक मजबूत आवाज हुआ करते थे और अब वह मेरे लिए एक विचारधारा हैं। हम हमेशा कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं।
आज बिहार कांग्रेस के प्रभारी @MohanPrakashINC जी, कांग्रेस मीडिया विभाग के चेयरमैन @Pawankhera जी और बिहार CLP नेता @ShakeelkhanINC जी की उपस्थिति में @jap4bihar के राष्ट्रीय अध्यक्ष @pappuyadavjapl जी कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए और उन्होंने अपनी 'जन अधिकार पार्टी' का भी… pic.twitter.com/NgsZHzX4Iz
— Congress (@INCIndia) March 20, 2024
साथ ही कहा, राहुल गांधी इस दुनिया में सबसे ज्यादा संघर्षशील व्यक्ति हैं। मुझे जो सम्मान मिला है और राहुल और प्रियंका गांधी ने मुझ पर और मेरी पार्टी पर जो विश्वास जताया है, वह मुझे आगे बढ़ाने के लिए काफी है। राहुल गांधी ने भारत के 130 करोड़ लोगों की दिल जीता है।