Lucknow News: कुकरैल किनारे बसे लोगों को मिली बड़ी राहत, मकानों पर अब नहीं चलेगा बुलडोजर

लखनऊ। कुकरैल रिवरफ्रंट के दायरे में आने वाले रहीमनगर, खुर्रमनगर, पंतनगर, इंद्रप्रस्थनगर और अबरारनगर में रहने वाले लोगों के मकान नहीं तोड़े जाएंगे। मंगलवार को इन इलाकों के निवासियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और अपनी बात रखी।
दरअसल, यहां पर रहने वाले लोगों के घरों पर पर लाल निशान लगाए गए थे।

इसको लेकर वहां के लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर रहे थे। महिलाएं और बच्चे भी आंदोलन में उतर गए थे। इसका वीडियो भी खूब वायरल हो रहा था। घरों पर लाल निशान लगाने के बाद पंतनगर, इन्द्रप्रस्थनगर और रहीमनगर आदि क्षेत्रों के लोगों ने मंगलवार को सीएम योगी से मुलाकात की। इसके बाद घरों के ध्वस्तीकरण या बुलडोजर को लेकर उनकी शंकाओं का समाधान कर दिया गया।

मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रभावित परिवारों के भय और भ्रम का समाधान करते हुए ने मुख्यमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि पंतनगर हो या इंद्रप्रस्थ नगर, वहां निवासरत लोगों की सुरक्षा और शांतिपूर्ण जीवन के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। संबंधित प्रकरण में एनजीटी के आदेशों के क्रम में नदी के फ्लड प्लेन जोन का चिन्हांकन किया गया है। फ्लड प्लेन ज़ोन में निजी भूमि भी सम्मिलित है। लेकिन निजी भूमि को खाली कराने की न तो वर्तमान में कोई आवश्यकता है और न ही कोई प्रस्ताव है।

Related Articles

Back to top button