नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि,
मोदी जी और भाजपा के प्रमुख नेताओं ने लोगों को धार्मिक और विभाजनकारी मुद्दों के ऊपर गुमराह करने के अनगिनत प्रयास किए। इसके बावजूद, लोगों ने diversions के बजाय अपने मुद्दों को चुना और उस पर वोट डाला। अठारहवीं लोकसभा के लिए हो रहा यह चुनाव लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इस चुनाव में देश का हर एक नागरिक-जाति, धर्म, पंथ, क्षेत्र, लिंग, भाषा को भूलकर लोकतंत्र और संविधान बचाने के लिए एक साथ आया।
उन्होंने कहा, अगर सत्ताधारी दल भाजपा का campaign देखेंगे और मोदी जी की बात करेंगे तो उन्होंने पिछले 15 दिन के भाषण में 232 बार कांग्रेस का नाम लिया और 758 बार मोदी शब्द का प्रयोग किया। 573 बार INDIA गठबंधन और विपक्षी पार्टियों की बात की पर एक बार भी महँगाई और बेरोज़गारी की बात नहीं की। जिससे पता चलता है कि वो जनता के मुद्दों के बारे में कितनी चिंता करते हैं।
साथ ही कहा, मोदी जी ने 421 बार मंदिर, मस्जिद, मुस्लिम और बाक़ी धर्मों की बात की समाज को बांटने की बात की। 224 बार उन्होंने मुस्लिम पाकिस्तान, माइनॉरिटी इस तरह के शब्दों का भी इस्तेमाल किया। केंद्रीय चुनाव आयोग के ज़िम्मेवारी और आचरण का निष्पक्ष आकलन प्रत्येक भारतीय की अंतरात्मा या आनेवाला समय ही कर पाएगा। प्रधानमंत्री मोदी जी और सत्ताधारी दल के लोग बेतुकी बयान बाज़ी करते रहे। हम सभी ने देखा कि प्रधानमंत्री जिनसे ख़ुद आदर्श व्यवहार की अपेक्षा होती है उन्होंने कैसी भाषा और कैसे कैसे शब्दों का प्रयोग किया। कांग्रेस पार्टी के Manifesto को धर्म विशेष से जोड़ कर ना सिर्फ़ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया बल्कि प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को भी नीचा किया।