Poonam Pandey: अभिनेतत्री पूनम पांडे इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं। उनकी एक हरकत के कारण उनकी जमकर आलोचना हो रही है। उन्होंने बीते शुक्रवार सोशल मीडिया पर अपनी मौत की झूठी अफवाह फैलाई थी, जिसके अगले दिन वो सामने आ गईं और खुद को जिंदा बताया। इसके बाद से ही उनकी जमकर आलोचना हो रही है। वहीं, पूनम से ये आलोचना बर्दाश्त नहीं हो पा रही है, जिससे तंग आकर अब वह खुद के बचाव में आई हैं।
पूनम पांडे ने एक नोट लिखा है। इसमें उन्होंने कहा,‘मुझे मार डालो या मुझे सूली पर चढ़ा दो।’ वहीं, शबांग नाम की मार्केटिंग एजेंसी, जो पूनम पांडे के साथ इस अभियान में शामिल थीं, उसने भी माफीनामा जारी किया है। पूनम पांडे ने सर्वाइकल कैंसर से अपनी मौत की झूठी खबर फैलाई थी।
अब जब आलोचना हो रही है तो उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘मुझे मार डालो, मुझे सूली पर चढ़ा दो या फिर मुझसे नफरत करो, जो करना है करो, लेकिन कम से कम जिसे तुम प्यार करते हो, जो तुम्हारे करीबी हैं, कैसे भी उन्हें तो बचा लो।’ बता दें कि पूनम की खुद की मां ने भी कैंसर को मात दी।