ओडिशा सरकार पर राहुल गांधी ने साधा निशाना, कहा- 40 प्रतिशत युवा पढ़ाई और कमाई से दूर हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा जारी है। इस यात्रा के जरिए राहुल गांधी बेरोजगारी, महंगाई, किसान समेत अन्य मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेर रहे हैं। अब उन्होंने ओडिशा की सरकार पर बेरोजगारी को लेकर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, ओडिशा कि, ओडिशा के आंकड़े देखिए . 40 प्रतिशत युवा पढ़ाई और कमाई से दूर हैं, एक लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और लाखों युवा नौकरी की तलाश में हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि, बेरोज़गारी की बीमारी देश भर में फैल रही है और हर प्रदेश इस बीमारी से बुरी तरह पीड़ित है। ओडिशा के आंकड़े देखिए – 40% युवा पढ़ाई और कमाई से दूर हैं, 1 लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं और लाखों युवा नौकरी की तलाश में हैं।

साथ ही उन्होंने कहा, ओडिशा के 30 लाख से अधिक युवा नौकरी के लिए अन्य राज्यों में भटक रहे हैं और मोदी मित्र नवीन पटनायक के संरक्षण में बाहर से आये 30 अरबपति उद्योगपति राज्य के संसाधनों को लूट रहे हैं। Rail, SAIL, पोर्ट, एयरपोर्ट समेत कांग्रेस द्वारा बनाए गए देश के बड़े PSUs आज मोदी की ‘मित्र नीति’ से बेचे जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि, हमारी प्राथमिकता है GST में सुधार कर छोटे उद्योगों के लिए एक नया आर्थिक मॉडल तैयार करना, अंधे निजीकरण को रोकना, PSUs को फिर से जीवित करना और खाली पड़े सरकारी पदों को भरना। कांग्रेस का यही विज़न ओडिशा समेत पूरे देश में रोज़गार पैदा कर सकता है।

Related Articles

Back to top button