नई दिल्ली। ’तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म के अभिनेता शाहिद कपूर भी अपनी इस फिल्म के कारण सुर्खियों में हैं। इन सबके बीच इन दिनों अभिनेता दिल्ली में हैं। यहां पर वो पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक करीबी दोस्त के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं। अभिनेता बीते दिन एयरपोर्ट पर पत्नी और बच्चों मीशा और जैन के साथ स्पॉट किए गए। वहीं, अब हाल ही में मीरा राजपूत ने सोशल मीडिया पर शादी समारोह की कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी की कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की हैं। शाहिद-मीरा अपने बच्चों मिशा और जैन के साथ अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी में शामिल हुए हैं। तस्वीर में मीरा और शाहिद अपने दोस्तों के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं, जबकि साथ ही वे अपने बेटे जैन को संभालने की कोशिश भी कर रही है। दूसरी तस्वीर में मीरा और शाहिद की बेटी मीशा भी कैमरे के सामने शानदार पोज देती हुई नजर आ रही हैं। मीरा ने तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, ’जब बेस्टी एक दुल्हन थी।’
बता दें कि, शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता फिल्म ’देवा’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को साल 2024 में दशहरा के दिन सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। शाहिद कपूर के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। वहीं, इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड फिल्ममेकर सिद्धार्थ रॉय कपूर के रॉय कपूर फिल्म्स के बैनर तले किया जा रहा है। बीते दिनों फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म से शाहिद कपूर का पहला लुक जारी किया था।