देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, पिछले 10 साल ‘अन्याय काल‘ रहा हैः पवन खेड़ा

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने रविवार को प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि, पिछले हफ्ते हमने देखा कि पूरी अर्थव्यवस्था का ‘रायता‘ बनाने के बाद वित्त मंत्री जी ‘हलवा‘ बना रही थीं। देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, पिछले 10 साल ‘अन्याय काल‘ रहा है, जिसके खिलाफ राहुल गांधी जी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ निकाल रहे हैं। इस अन्याय काल का आखिरी बजट आने वाला है। मोदी सरकार हर चीज को इवेंट बनाकर, असलियत को ढंक देती है, आने वाला बजट भी कुछ इसी तरह का होगा।

इसके साथ ही पवन खेड़ा ने कहा, इजराइल में हिंसा जारी है, लेकिन 10 हजार पदों पर भर्ती के लिए यूपी और हरियाणा के कई नौजवान इजराइल जाना चाह रहे हैं। बीजेपी इसे अमृतकाल कहती है, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसे ‘अन्याय काल‘ कहती है। अभी यूपी पुलिस की 60 हजार भर्तियां निकली हैं, जिसके लिए 51 लाख आवेदन आए हैं। यह हमारे देश की स्थिति है।

उन्होंने कहा, देश में हर घंटे दो नौजवान और एक किसान आत्महत्या कर रहे हैं। आज देश के नौजवानों और किसानों की ये स्थिति है। मोदी सरकार सीमा पर जाने वाले फौजियों को सिर्फ 4 साल की नौकरी दे रही है, यह अन्याय काल की स्थिति है। बीजेपी सरकार बड़े घमंड से कहती है कि हम 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं। यह किसी भी सरकार के लिए बेहद शर्म की बात है कि 80 करोड़ लोग फ्री के राशन पर निर्भर हैं। यह सरकार का रिपोर्ट कार्ड दिखाता है।

Related Articles

Back to top button