
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आपके स्नेहपूर्ण संदेश और मार्गदर्शन के लिए प्रदेश वासियों की ओर से हार्दिक आभार।
आपके नेतृत्व में ‘विकास भी, विरासत भी’ का मंत्र आज उत्तर प्रदेश की नीतियों, परियोजनाओं और परिणामों में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हो रहा है।
डबल इंजन सरकार के समन्वित प्रयासों से उत्तर प्रदेश ने ‘बीमारू’ की छवि को पीछे छोड़ते हुए कानून-व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, निवेश, औद्योगिकीकरण और सामाजिक सशक्तीकरण में नए मानक स्थापित किए हैं। अयोध्या, काशी, प्रयागराज से लेकर एक्सप्रेस-वे, एयरपोर्ट, डिफेंस कॉरिडोर और मैन्यूफैक्चरिंग हब तक, प्रदेश आधुनिकता की ओर दृढ़ संकल्प के साथ अग्रसर है।
आपके मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को बल देते हुए उत्तर प्रदेश, एक ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था और विकसित भारत @ 2047 के लक्ष्य में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य पर आपके विश्वास और निरंतर सहयोग के लिए हम सदैव आभारी रहेंगे।


