लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। इसको लेकर सभी प्रचार में भी जुट गए हैं। इस बीच सपा के फर्रुखाबाद लोकसभा के प्रत्याशी की एक बैठक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस बैठक में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को बाहर कर दिया जाता है। इसको लेकर भाजपा की तरफ से हमला बोला जा रहा है। योगी सरकार के डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह की तरफ से इस वीडियो को शेयर करते हुए सपा पर निशाना साधा गया है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि, आखिर सपा को प्रभु श्रीराम से इतनी नफरत क्यों है? फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर किया गया।
वहीं, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भी इसको लेकर निशाना साधा है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, जैसे हनुमान जी का नाम लेने से भूत डरते हैं वैसे प्रभु श्री राम का नाम लेने से सपाई। सपा-समाजवादी पार्टी से समाप्त पार्टी की ओर तेजी से बढ़ रही है। फर्रुखाबाद लोकसभा से सपा प्रत्याशी की सभा में जय श्रीराम का नारा लगाने वाले व्यक्ति को अपमानित कर बाहर निकाला जाना अत्यंत निंदनीय एवं दुःखद है, सनातन संस्कृति की अस्मिता पर चोट है, जनता माफ नहीं करेगी, सपा को उत्तर प्रदेश से समाप्त कर जवाब देगी।