वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गुरुवार को वाराणसी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, कौन तय करेगा कौन पांडव है कौन कौरव है। जिस सरकार में एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है, आय दोगुनी ना हो डबल इंजन की सरकार का क्या बतलब है। उन्होंने सीएम योगी के काशी- मथुरा बयान पर कहा कि ये कौन तय करेगा कौन पांडव है कौन कौरव है, हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है।
इसके साथ ही कहा, आज महंगाई, बेरोजगारी का जवाब है इनके पास? सोचो हमारा नौजवान इजराइल जा रहा है, वॉर जोन में नौकरी करने। बीजेपी के लोगों ने हमारे पढ़े-लिखे नौजवानों को डिलीवरी बॉय बना दिया।
जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने पर बोले अखिलेश यादव बीजेपी दलों को तोड़ना जानती है, बीजेपी किसको कब लेना है, कब खरीदना है, किस पत्रकार का कब मुंह बंद करना है, किस चैनल को क्या बजट देना है, वो जानती है, बीजेपी बेईमानी करना भी जानती है, किसके पास कब ईडी, सीबीआई आईटी भेजना है उनको पता है, बात जीरो टॉलरेंस की नहीं है।