पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ने शेयर बाजार में निवेश के लिए क्यों कहा? राहुल गांधी ने की JPC जांच की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस काफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर उनके शेयर बाजार को लेकर दिए गए बयान को लेकर घेरा। राहुल गांधी ने पूछा कि, पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों को निवेश करने की सलाह क्यों दी? पूरे मामले को घोटाला बताते हुए राहुल गांधी ने जेपीसी जांच की भी मांग की। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार हमने देखा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की। प्रधानमंत्री ने दो-चार बार कहा कि स्टॉक मार्केट तेजी से आगे बढ़ने जा रहा है। गृह मंत्री ने भी सीधा कहा कि चार जून को स्टॉक मार्केट ऊपर जाएगा, इसलिए शेयर खरीदना चाहिए। यही मैसेज वित्त मंत्री ने भी दिया।

राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव की वोटिंग के बाद सामने आए एग्जिट पोल्स पर भी सवाल उठाए और कहा कि एक जून को मीडिया झूठे एग्जिट पोल रिलीज करती है। बीजेपी का जो सर्वे था, उसमें उसे 220 सीटें मिल रही थीं। तीन मई को स्टॉक मार्केट सारे रिकॉर्ड तोड़ देता है, लेकिन चार जून को स्टॉक मार्केट गिर जाता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा, “भारत के आम लोगों ने 4 जून को शेयर बाजार में 30 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए।” राहुल ने इससे जुड़े तीन सवाल भी पूछे।

उन्होंने पूछा कि, PM नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने देश की जनता को बाजार में निवेश करने की सलाह क्यों दी? प्रधानमंत्री, गृह मंत्री ने दोनों इंटरव्यू अडानी के उन चैनल्स को दिए , जिनके ऊपर SEBI की जांच जारी है। ऐसे में उन चैनल्स का क्या रोल है? BJP, फेक Exit Poll वालों और विदेशी निवेशकों के बीच क्या रिश्ता है? इसलिए हम इस घोटाले के खिलाफ JPC जांच की मांग चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button