Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच जमकर खींचतान हुई। हालांकि, एनडीए कोटे से चिराग पासवान को पांच सीटें मिलीं और पशुपति पारस को एक भी सीट नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इन सबके बीच पशुपति पारास को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रहीं थीं। लेकिन अब उन्होंने एनडीए में रहने का एलान कर दिया है।
पशुपति पारस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक फोटो एक्स पर पोस्ट की है। पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘हमारी पार्टी रालोजपा एनडीए का अभिन्न अंग है! प्रधानमंत्री मोदी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है। उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से सरकार बनाएगा। साथ ही बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त करने में हमारी पार्टी का पूर्ण समर्थन है और रहेगा।’
हमारी पार्टी रालोजपा, एनडीए का अभिन्न अंग है!
— Pashupati Kumar Paras (मोदी का परिवार) (@PashupatiParas) March 30, 2024
माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी हमारे भी नेता है और उनका निर्णय हमारे लिए सर्वोपरि है एवं उनके नेतृत्व में एनडीए पूरे देश में 400+ सीट जीतकर तीसरी बार रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से #NDA की सरकार बनेगी..@AmitShah @JPNadda pic.twitter.com/FqyjNzxFbi
बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव सात चरणों में होगा। पहले चरण के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन होगा। 19 अप्रैल को चुनाव होगा। दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा। 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा। 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होंगी। 25 मई को छठे चरण का चुनाव होगा। अंतिम फेज का मतदान एक जून को होगा। नतीजे चार जून को आएंगे।