नई दिल्ली। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह थानामंडी, जम्मू-कश्मीर में जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान उन्होंने कहा कि, थानामंडी, जम्मू कश्मीर क्षेत्र का जितना विकास होना था, उतना नहीं हुआ है क्योंकि कांग्रेस, नेशनल कांफ्रेंस और PDP ने पूरे जम्मू कश्मीर को विकास से महरूम रखा। फारूक अब्दुल्ला जी, आपने गुर्जर बकरवाल और पहाड़ी भाइयों को विकास से क्यों महरूम रखा?
उन्होंने आगे कहा, जम्मू कश्मीर के दूर दराज के क्षेत्रों में हमारे बच्चों के पास टैलेंट नहीं है, ऐसा नहीं है। हमारे बच्चों को भी ईश्वर ने उतनी ही अक्ल दी है, जितनी की बड़े बड़े शहरों में बच्चों के पास है। कमल के निशान पर मोहर लगाइए, पुंछ और राजौरी में हम ट्रेनिंग सेंटर खोलने जा रहे हैं साथ ही बच्चों को सालाना 10 हजार रुपये का वजीफा भी देंगे।
राहुल गांधी ‘मोहब्बत की दुकान’ की बात करते हैं और ‘मोहब्बत की दुकान’ से आतंक का फरमान देते हैं, कहते हैं- पाकिस्तान के साथ वार्ता करो। जब तक पाकिस्तान आतंक बंद नहीं करेगा, तब तक पाकिस्तान के साथ कोई वार्ता नहीं होगी। वार्ता सिर्फ मेरे पहाड़ी बच्चों के साथ होगी।