Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र में महायुति को प्रचंड बहुमत, महाविकास अघाडीको बड़ा झटका

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। महायुति को चुनाव में प्रचंड बहुमत मिला है, जबकि महाविकास अघाडी को बड़ा झटका लगा है। महायुति को 230 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि महाविकास अघाडी 50 सीटों के आसपास सिमट गयी है। ऐसे में एक बार फिर महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनने जा रही है।

जीत के बाद सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक साथ आकर मीडिया से बात की। इस दौरान सीएम शिंदे ने जीत को एतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि लाडकी बहिन योजना को जनता का पूरा प्यार मिला। साथ ही किसानों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए चलाई गई योजनाओं का भी लाभ मिला।

सीएम एकनाथ शिंदे ने अपनी सरकार में हुए विकास कार्यों का भी जिक्र किया और कहा कि राज्य में आधारभूत ढांचे के कई मेगा प्रोजेक्ट शुरू किए गए। वहीं फडणवीस ने कहा कि जनता ने जो समर्थन दिया, उसके लिए मैं नतमस्तक हूं और ये जीत हमारी जिम्मेदारी बढ़ाने वाली है। अजित पवार ने विपक्ष द्वारा ईवीएम पर उठाए गए सवाल पर कहा कि ईवीएम को दोष देना गलत है।

सीएम शिंदे ने कहा कि हमने विपक्ष के आरोपों पर जवाब नहीं दिए और सदा जनता के बीच रहकर काम करते रहे। इससे लोगों को पता चल गया कि हम काम करने वाले लोग हैं और जनता ने हमें भरपूर समर्थन दिया। 2019 में जो सरकार बननी चाहिए थी, वो चीज लोगों को पसंद नहीं आई। इसके बाद लोगों ने तय कर दिया कि शिवसेना किसकी है। जो लोग घर बैठकर सरकार चला रहे थे, उन्हें जनता ने आईना दिखाया। लोगों ने विकास को महत्व दिया है। चुनाव में हम सबने मिलकर काम किया। मोदी जी ने कहा कि विकास के लिए एक साथ आइए तो लोगों ने उसका गलत अर्थ निकालने की कोशिश की और जिन्होंने ये काम किया, उसका सबक उन्हें मिला है।

Related Articles

Back to top button