लखनऊ। वाराणसी में आयोजित हुई मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक झटके। जिसमें गोल्ड मेडल भी शामिल है। 33वीं मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप चार एवं पांच जनवरी को वाराणसी के उदय प्रताप कॉलेज में आयोजित हुई। इस प्रदेश स्तरीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पूरे प्रदेश से कई खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इसमें लखनऊ मंडल के मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार वर्मा भी शामिल हुए और बेहतरीन प्रदर्शन किए। उन्होंने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक हासिल किया। इसके साथ ही, हैमर थ्रो में भी स्वर्ण पदक हासिल किया। स्वर्ण पदक जीतकर लखनऊ मंडल के मंडलीय क्रीड़ा सचिव अनिल कुमार वर्मा ने मंडल का नाम रोशन किया।
33वीं उत्तर प्रदेश मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2024-25 दिनांक 4 जनवरी से 5 जनवरी तक वाराणसी में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में अनिल कुमार वर्मा, मंडलीय क्रीड़ा सचिव, लखनऊ मंडल लखनऊ ने अपनी प्रतिभा से दो स्वर्ण पदक जीते। इन्होंने ऊंची कूद में स्वर्ण पदक एवं हैमर थ्रो में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।