कपसाड़ कांड: सपा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस ने रोका, अखिलेश यादव बोले-भाजपा अपराधी को बचा रही

लखनऊ। मेरठ से सटे सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में दलित महिला सुनीता की हत्या और उनकी बेटी रूबी के अपहरण के बाद हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं। गांव कपसाड़ में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। आज सपा सांसद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जा रहे थे लेकिन उन्हें रोक दिया गया।

इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, मेरठ में ‘हत्या-अपहरण’ के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे सपा के वरिष्ठ सांसद को रोका जाना बेहद निंदनीय है। उप्र का भाजपा शासन-प्रशासन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। भाजपा अपराधी को बचा रही है। बुलडोज़र की कार्रवाई मूक दर्शक बन कर खड़ी है। एक मां और घर की बहन-बेटी का महत्व और मान क्या होता है ये एक परिवारवाला ही समझ सकता है कोई सियासतदार नहीं।

भाजपा भी इस हत्याकांड और बेटी के अपहरण में पूरी तरह भागीदार है। ऐसे भ्रष्ट व पक्षपाती शासन से अच्छा तो शासन का न होना है। भाजपा के समर्थक तक इससे शर्मिंदा हैं, कल को इस आग की आँच उनके घरों तक भी पहुँचेगी। अपराधी किसी की नेमप्लेट देखकर नहीं घुसते हैं।

Related Articles

Back to top button