कांग्रेस पर भड़की आप, कहा-अजय माकन पर 24 घंटे में हो ऐक्शन, इंडिया गठबंधन से बाहर करने पर करेंगे चर्चा

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच टकरार बढ़ती जा रही है। कांग्रेस नेतृत्व से सफाई और अजय माकन पर 24 घंटे में ऐक्शन की डिमांड करते हुए ‘आप’ ने कहा है कि ऐसा नहीं हुआ तो ‘इंडिया’ गठबंधन के दूसरे घटक दलों से बात की जाएगी और कांग्रेस को बाहर करने की मांग की जाएगी। आप का कहना है कि कांग्रेस भाजपा के साथ मिलकर काम कर रही है। अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर की मांग व कांग्रेस के नेताओं के बयानों को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं में नाराजगी है।

संजय सिंह ने सबसे पहले अजय माकन के बयानों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, ‘अजय माकन भाजपा की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं, भाजपा के कहने पर बयान देते हैं। कल उन्होंने सारी हदें पार करके देश के लोकप्रिय नेता, दिल्ली के सबसे लोकप्रिय नेता, जो हमारी पार्टी के अगुआ हैं, उन्हें एंटीनेशनल कहा। केजरीवाल अगर एंटीनेशनल है तो वह दिल्ली के लोगों के लिए शिक्षा, पानी, रोजगार का इंतजाम कैसे कर रहे हैं। आज तक अजय माकन ने भाजपा के किसी नेता को एंटी नेशनल नहीं कहा। यह किस प्रकार का बयान है।’ उन्होंने 24 घंटे का अल्टिमेटम देते हुए कहा, ‘माकन के खिलाफ कार्रवाई करें वरना हम दूसरे घटक दलों से मांग करेंगे कि कांग्रेस को इंडिया गठबंधन से बाहर करे।’

महिलाओं को गुमराह कर रही आप : यादव
उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना को राजनीतिक छलावा करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि योजना के नाम पर महिलाओं को गुमराह कर फार्म भरवाए जा रहे हैं, जबकि दिल्ली सरकार के बाल विकास विभाग की ओर से जारी नोटिस ने स्पष्ट किया गया है कि यह कोई सरकारी योजना नहीं है।

Related Articles

Back to top button