सुल्तानपुर डकैती कांड का एक और बदमाश एनकाउंटर में ढेर, एक लाख का था इनामी

उन्नाव। सुल्तानपुर में ज्वेलर्स की दुकान में डकैती डालने वाले आरोपियों पर यूपी एसटीएफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी हुई है। अब एसटीएफ ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया है, जो सुल्तानपुर में ज्वेलरी लूटकांड में शामिल था। एनकाउंटर में मारे गए बदमाश का नाम अनुज प्रताप सिंह बताया जा रहा है। अनुज का साथी फरार होने में कामयाब हो गया। यह मुठभेड़ यूपी के उन्नाव जिले में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सुल्तानपुर डकैती के आरोपी अनुज प्रताप सिंह और उसके साथी के साथ लखनऊ की एसटीएफ की टीम की मुठभेड़ उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में उन्नाव-रायबरेली हाईवे से पांच सौ मीटर दूर अचलगंज-कोल्हुआ मार्ग पर सोमवार तड़के करीब चार बजे हुई। गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरा भागने में कामयाब रहा।

घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। यहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बदमाश की पहचान अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह पुत्र धर्मराज सिंह के रूप में हुई है। जिस स्थान पर एनकाउंटर हुआ उसे सील कर दिया गया है फोरेंसिक जांच कर रही है।

बता दें कि, सुल्तानपुर जिले के ठठेरी बाजार निवासी सराफा कारोबारी भरत सोनी की दुकान में 28 अगस्त 2024 को दो बाइक सवार पांच नकाबपोश लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था। घटना में लूट और डकैती की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। लखनऊ एसटीएफ मामले की जांच कर रही थी।

Related Articles

Back to top button