चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन, यूपी-बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव हटाए जाएंगे, पश्चिम बंगाल के बदलेंगे डीजीपी

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने 6 राज्यों के गृह सचिवों को हटाने के आदेश दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश, गुजरात, बिहार, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और झारखंड के गृह सचिवों को हटाने का आदेश जारी किया है।

इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश और मिजोरम के भी सामान्य प्रशासनिक विभाग के सेक्रेटरी को हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने राज्य की सरकारों से कहा है कि चुनाव से संबंधित उन अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया जाए जो कि तीन साल या फिर उससे ज्यादा का समय अपने होम डिस्ट्रिक्ट में बिता चुके हैं।

साथ ही चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को हटाने का भी आदेश जारी किया है। 2016 के विधानसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी यहां के डीजीपी को हटाया गया था। चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल से आज ही शाम 5 बजे तक तीन नाम मांगे हैं जिनमें से किसी एक को डीजीपी के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button