Bihar Politics: बिहार में बढ़ी सियासी सरगर्मी, विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी हटाए गए

पटना। बिहार की राजनीति में आज का दिन बेहद ही अहम है। आरजेडी कोटे से स्पीकर बने अवध बिहारी चौधरी को हटाने के प्रस्ताव पर कुछ देर पहले वोटिंग हुई। वोटिंग में 125 विधायकों ने सरकार के समर्थन में वोट किया जबकि विपक्ष के साथ 112 विधायक ही रहे। इस वोटिंग के बाद बिहार के विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी अपने पद से हटा दिए गए हैं। फ्लोर टेस्ट से पहले अवध बिहारी चौधरी को हटाए जाने का प्रस्ताव सदन में पास हो गया है।

आरजेडी को बड़ा झटका
बिहार में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। पहले चेतन आनंद और नीलम देवी ने पाला बदलकर जेडीयू का साथ दिया था। अब लखीसराय से आने वाले एक और विधायक प्रहलाद यादव ने भी सदन में पाला बदल लिया है।

Related Articles

Back to top button