बारिश को लेकर जिलों के अफसरों को सीएम ने दिए निर्देश, कहा-बाढ़, जल जमाव की समस्या के प्रति रहें सतर्क

लखनऊ। लगा​तार हो रही बारिश ने अब मुसीबत बढ़ाने लगी है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है। इसको देखते हुए राहत और बचाव की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसको लेकर अधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि, बाढ़, जल जमाव की समस्या के प्रति सतर्क रहें और जलजमाव की समस्या का समाधान निकालें। शिविरों में राहत का वितरण किया जाए और जनहानि के मामलों में 24 घंटे में राहत राशि दें।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाढ़ से बचाव और जल-जमाव की समस्या को दूर करने हेतु सभी जिलाधिकारियों व नगर निकायों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में अतिवृष्टि या नेपाल से आने वाली नदियों में अत्यधिक पानी के कारण गांवों में जल-जमाव हो गया है, उन क्षेत्रों में संबंधित जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पीड़ित परिवारों को सुरक्षित स्थानों/शिविरों में पुनर्स्थापित कर राहत कार्य संचालित करे।

आकाशीय बिजली या अन्य प्राकृतिक आपदा से हुई जनहानि के मामलों में 24 घंटे के अंदर ₹4 लाख की राहत राशि प्रभावित परिवारों को प्रदान की जाए। बता दें कि, बीते कई दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में तेज बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को सर्तक रहने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button