Haryana Assembly Election: ​विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से दिया इस्तीफा, बजरंग पुनिया के साथ कांग्रेस में होंगी शामिल

Haryana Assembly Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच बड़ी खबर आई है। पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। इससे पहले विनेश फोगाट ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि, कुछ देर में औपचारिक रूप से कांग्रेस में दोनों शामिल हो जाएंगे।

वहीं, रेलवे की नौकरी से इस्तीफा देने से पहले विनेश फोगाट ने लिखा कि, भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

बता दें कि, कुछ दिन पहले दोनों पहलवानों ने राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद से दोनों के राजनीति में आने की चर्चाएं तेज हो गई थी। इस मुलाकात के बाद माना जा रहा है कि विनेश जुलाना और बजरंग पूनिया बादली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। या फिर दोनों में से कोई एक पहलवान चुनावी मैदान में आ सकता है।

Related Articles

Back to top button