पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी: राहुल गांधी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के​ ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की। इस छापेमारी के बाद विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। राहुल गांधी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि, किसान MSP मांगें, तो उन्हें गोली मारो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? जवान नियुक्ति मांगें, तो उनकी बातें तक सुनने से इनकार कर दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? पूर्व गवर्नर सच बोलें, तो उनके घर CBI भेज दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? सबसे प्रमुख विपक्षी दल का बैंक अकाउंट फ्रिज़ कर दो-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?

इसके साथ ही लिखा कि धारा 144, इंटरनेट बैन, नुकीली तारें, आंसू गैस के गोले-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मीडिया हो या सोशल मीडिया, सच की हर आवाज़ को दबा देना-ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी? मोदी जी, जनता जानती है कि आपने लोकतंत्र की हत्या की है और जनता जवाब देगी!

बता दें कि, जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के आवास पर गुरुवार को सीबीआई की टीम पहुंची। एजेंसी के अधिकारियों ने इस दौरान उनके घर पर कीरू हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट में हुए घोटाले से जुड़े दस्तावेज खंगाले। अपने घर पर सीबीआई की टीम पहुंचने से सत्यपाल मलिक भड़क गए हैं और उन्होंने बिना नाम लिए ही सीधे पीएम मोदी पर निशाना साधा है। सत्यपाल मलिक का कहना है कि सीबीआई ने उनके घर पर यह छापेमारी ऐसे वक्त में की है, जब वह बीमार होने के चलते अस्पताल में भर्ती हैं।

Related Articles

Back to top button