10 साल अगर दिल्ली की सरकार के देखें तो इन्होंने झूठ और लूट करके जनता को गुमराह करने का काम किया : अखिलेश यादव

Lok Sabha Elections 2024: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 10 साल अगर दिल्ली की सरकार के देखें तो इन्होंने झूठ और लूट करके जनता को गुमराह करने का काम किया है। इनकी हर बात झूठी निकली, हर वादा झूठा निकला है। जनता ने मन बना लिया है अबकी इनको सबक सिखाना है। साथ ही कहा, जैसे ही चुनाव पूर्वांचल में आया है तो लग रहा है कि 80 में से 80 सीटें INDIA गठबंधन जीतने जा रहा है। क्योटो के लिए सुपर ब्रेकिंग न्यूज यही है कि प्रधान सांसद जी क्योटो की सीट हारने जा रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, ये चुनाव बदलाव का चुनाव है। एक तरफ वो लोग हैं जो संविधान बदलना चाहते हैं और इधर INDIA गठबंधन, टीएमसी और समाजवादी पार्टी के वो लोग हैं जो संविधान बचाना चाहते हैं। 10 साल में खाद की बोरी से चोरी हुई है कि नहीं हुई है? ये बीजेपी वाले आ गए तो इतनी महंगाई बढ़ाएंगे कि पारले बिस्किट का पैकेट एक बिस्किट का मिलेगा। परीक्षा रद्द होने की वजह से लगभग 60 लाख बच्चों का भविष्य खराब हुआ है, इस सरकार के खिलाफ 60 लाख बच्चे हैं बताओ कैसे मुकाबला करेंगे। केवल वोट कम नहीं हुआ है जिन जिन लोगों ने वैक्सीन लगवाई है उनकी जान भी खतरे में है।

अखिलेश यादव ने आगे कहा, ये चुनाव देश का सबसे बड़ा चुनाव होने जा रहा है। ये हमारे आपके भविष्य का चुनाव तो है ही, आने वाले भविष्य का चुनाव है। देश की 140 करोड़ की जनता इनको 140 सीटों के लिए तरसा देगी। जब मैं फुलपुर गया था वहां ऐसा सैलाब आया की वहां कुछ नहीं बचा, हम ही लोग बचे थे। दिल्ली वालों और लखनऊ वालों का जो कार्यक्रम है वहां टेंट छोटे लगाए जाते हैं, हम लोग आगे ले जाना चाहते हैं देश को और NDA वाले पीछे ले जाना चाहते हैं।

Related Articles

Back to top button